तुम जो कभी आ कर मिलो, अच्छा लगेगा.
हमने माना स्वार्थी हैं लोग सारे
कर भरोसा जानता हूँ तुम भी हारे
आजमाओ, दिल मेरा सच्चा लगेगा.
तुम जो कभी आ कर मिलो, अच्छा लगेगा.
याद कर गुज़रा समय संताप होता,
बातें तुम्हारी याद कर मैं आप रोता.
गर वो घड़ी लौटे कभी अच्छा लगेगा
तुम जो कभी आ कर मिलो, अच्छा लगेगा.
थक गया हूँ, दे सदा मैं, बार बार,
चाहत मेरी गुजरी है तुमपे नागवार,
भूल जो जाऊँ तुम्हे अच्छा लगेगा?
तुम जो कभी आ कर मिलो, अच्छा लगेगा.